ETV News 24
Other

सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी निर्माण में अनियमितता, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा

पानी टंकी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले को छानबीन किये : एसआई कृष्णा कुमार सिंह

अनीश कुमार बेलदौर /खगड़िया

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत बांके सिंह बासा वार्ड नंबर 7 में हो रहे गैर कानूनी ढंग से पानी टंकी का निर्माण हो रही है। जिसको लेकर बांके सिंह बासा के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को आवेदन देकर उक्त घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है की 11 नंबर वार्ड में पानी टंकी का निर्माण होना चाहिए, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया एवं दलालों के द्वारा रिश्वत लेकर वह निर्माण कार्य 7 नंबर वार्ड में विवादित जमीन पर पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि दर्जनों ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्य श्रीदेव चौधरी चंद्रकला देवी पंच सदस्या ने जिला पदाधिकारी महोदय खगड़िया, जल संसाधन पदाधिकारी महोदय खगरिया, उप विकास आयुक्त महोदय खगरिया, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर, अंचला अधिकारी बेलदौर, माननीय मुख्यमंत्री महोदय पटना को आवेदन देकर उक्त मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने इन सभी बढ़िया पदाधिकारी गण को पानी टंकी गैर कानूनी ढंग से सात नंबर वार्ड में हो रहे उन्हें तत्काल रोकने के लिए और 11 नंबर वार्ड में पानी टंकी निर्माण के लिए वरीय पदाधिकारी गण से न्याय की गुहार लगाई। वहां के ग्रामीण जन्म जय कुमार ने बताया कि उक्त पानी टंकी का निर्माण सात नंबर वार्ड में किया जा रहा है। जिसको लेकर 11 नंबर वार्ड के ग्रामीणों को काफी परेशानी भुगतना पड़ रहा है।

वही मुखिया का कहना है कि उक्त स्थल सही है वहां का ग्रामीण अवैध तरीके से काम को रुकवा रहे हैं

संवेदक एजेंसी के लड़कों के अनुकूल कहना है कि काम शुरू हो गई है लोकेशन और जगहों का सारी कागजात आगे भेज दिया गया विभाग को बोरिंग भी गाड़ दिया गया है

Related posts

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 13 और 14 दिसंबर को

ETV NEWS 24

बाल विवाह एवं दहेज के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत मुखिया का प्रशिक्षण संपन्न

ETV NEWS 24

जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर मुकाबला किया है:- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment