ETV News 24
Other

19 वीं राज्य सबजूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता की प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 29 दिसम्बर को न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला में बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला कबड्डी संघ के द्वारा आगामी 3 से 5 जनवरी 2020 तक जिले के राजकीय मध्य विद्यालय राजेपुर, नवादा, पकड़ीदयाल प्रखंड पूर्वी चंपारण में तथा 22 जनवरी से 24 जनवरी तक मुज़फ़्फ़रपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 19वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालक बालिका कबड्डी
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास जिला के खिलाड़ियों का चयन दिनांक 29दिसम्बर 2019,रविवार को फजलगंज न्यू स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार के देख- रेख में किया जायेगा।रोहतास जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रवि पांडेय ने बताया कि चयन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है, जिसमे मनोज कुमार, धनञ्जय त्रिपाठी, सरिता कुमारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं वरीय खिलाडी अमन शर्मा ,दिलीप कुमार, संतोष कुमार हैं।
संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उम्र 16 वर्ष से कम, वजन 60किलोग्राम होना चाहिए, ट्रायल के समय प्रतिभागियों को ओरिजनल आधार कार्ड एवं फोटो कॉपी , जन्म प्रमाण पत्र एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा । ट्रायल संबंधी जानकारी के लिए खिलाडी मोबाइल नम्बर 8409977201या मनोज कुमार मोबाइल नंबर 9955811577 पर जानकारी ले सकते हैं।
सुबह 9:30 के बाद खिलाड़ियों का ट्रायल का रजिस्ट्रेशन नही किया जायेगा, खिलाड़ियों का चयन उनके प्रतिभा के आधार पर किया जायेगा, अनुशासन की प्राथमिकता होगी। साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों के ज्ञान संवर्धन तथा स्वस्थ सेवा के लिए प्रगति पथ कोचिंग सेंटर के संचालाक रजनीश कुमार तथा धर्मेंद्र पाठक , मंगलम हॉस्पिटल बैजला के संचालक
डॉ साकेत एवं डॉ वागीश मिश्र चित्र रहेंगे ताई चयनित खिलाड़ियों को खेल संबंधित खेल सामग्री उपलब्ध कराएंगे तथा उन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर आने-जाने का व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

निरीक्षण में खुला मिला कोचिग संस्थान, दर्ज होगी प्राथमिकी

admin

पंजाब से आये सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात

admin

भारत में टूटा कोरोना रिकार्ड, एक दिन में मिले 2644 पॉजिटिव केस, 1301 लोगों की मौत

admin

Leave a Comment