ETV News 24
Other

निरीक्षण में खुला मिला कोचिग संस्थान, दर्ज होगी प्राथमिकी

रोहतास

रोक के बावजूद कोचिग संस्थानों में पढ़ाई। अधिकारियों ने शहर के कई मोहल्लों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों को गौरक्षणी मोहल्ला में संचालित हो रहा एक कोचिग संस्थान मिला, जिसके विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संस्थान के संचालक से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में शिक्षा विभाग जुट गया है।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में कोचिग संस्थानों का जायजा लिया गया। इस दौरान गौरक्षणी मोहल्ला में संचालित जेनिथ इंस्टीच्यूट में शिक्षण कार्य होते पाया गया। संस्थान नियमानुकूल निबंधित भी नहीं है। लोगों की मानें तो, सुबह में अधिकांश कोचिग संस्थानों में शिक्षण कार्य संचालित होता रहा। अधिकारियों की टोली सुबह दस बजे के बाद निरीक्षण करने निकली थी, तब तक कई संस्थानों में छुट्टी कर दी गई थी।

Related posts

आशा वेलफेयरा फउंडेशन द्वारा छात्राएँ को दिया गया राशन

admin

पिपरासी में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

ETV NEWS 24

आरआरपी कॉलेज भेरगावां के एनसीसी कैडेट ने गांव-गांव घूमकर लोगों के बीच मास्क बांटा एवं चलाया जागरूकता अभियान

admin

Leave a Comment