ETV News 24
Other

आरआरपी कॉलेज भेरगावां के एनसीसी कैडेट ने गांव-गांव घूमकर लोगों के बीच मास्क बांटा एवं चलाया जागरूकता अभियान

मसौढ़ी अनुमंडल से सटे धनरूआ प्रखंड के भेड़गावां गांव में कमांडिंग ऑफिसर अनिल ठाकुर के निर्देश पर लेफ्टिनेंट सचिन कुमार के नेतृत्व में 3/11 बिहार बटालियन एनसीसी राम रूप प्रसाद महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट गांव-गांव घूम घूम कर लोगों को जागरूक किए और लगातार कई दिनों से सभी एनसीसी कैडेट निस्वार्थ भाव से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने को लेकर मास्क का सिलाई युद्ध स्तर पर कर रहे हैं क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें मास्क नहीं मिल रहा है या वो खरीदने में सक्षम नहीं है वैसे लोग को सभी एनसीसी कैडेट उनके घर जा जाकर उन्हें पहना रहे हैं उन्हें जागरूक कर रहे हैं और लॉक डाउन के महत्त्व को समझा रहे है और भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बातो को मानते हुए उन्हें पालन करने को आग्रह कर रहे हैं|लोगो को घर घर जाकर समझाने का काम सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल भारद्वाज,प्रीतम कुमार,कन्हैया कुमार,रितेश कुमार,प्रिंस कुमार(बबलू)कर रहे है|इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अभिलाषा कुमारी,सोभी कुमारी, नैंसी,स्वर्नलता एवम् अन्य एनसीसी गर्ल्स कैडेट दिन रात मेहनत करके मास्क बनाकर लोगो के बीच बांटने को लेकर अहम योगदान दे रहे है|इस मौके पर लेफ्टिनेंट सचिन कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट्स के हौसला बुलंद किए एवम् सभी एनसीसी कैडेट को बताए कि हम सभी लोग जहां भी हो सके वहां निस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद करे उन्हें लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस इत्यादि सभी बातें को समझाए|

Related posts

जनता दरबार में भूमि संबंधित पाँच में से तीन विवादों का हुआ निपटारा

admin

भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत

ETV NEWS 24

स्कूली बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना

ETV NEWS 24

Leave a Comment