ETV News 24
Other

स्कूली बच्चों का परिभ्रमण दल रवाना

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-मुख्यमंत्री प्रियदर्शनी कार्यक्रम अंतर्गत करगहर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जलालपुर के 40 छात्र-छात्राओं के भ्रमण दल को स्थानीय ग्राम कचहरी का सरपंच सरोज राय ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रवाना करने से पहले सरपंच श्री राय ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम से बच्चों में चहुमुखी विकास हो रहा है। भ्रमण से जहां बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं। वहीं विभिन्न दर्शनीय स्थल को देख कर उसकी पूरी जानकारी उनके स्मरण में रहता है। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने कहा कि भ्रमण दल विभिन्न स्थलों को भी देखेंगे तथा साथ जा रहे शिक्षक बच्चों को उनके ऐतिहासिक महत्व को बताएंगे। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,शिक्षक राजू बिंद ,धनंजय सिंह, मो०महताब अंसारी, राकेश सिंह, रीता कुंवर सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

Related posts

Dm ने वीसी के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ Covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए

admin

“कटिहार में पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों को घर में रहने की अपील की#@ Etv News 24”

admin

जहाँ हैदराबाद में मिला एक बेटी को पुलिस द्वारा न्याय क्या उन्नाव में जिन्दा जलायी गई बेटी को उत्तर प्रदेश का शासन, प्रशासन न्याय दिलाने में होगे कामयाब

ETV NEWS 24

Leave a Comment