ETV News 24
Other

सड़क पर बालू-गिट्टी रखने वालों को भेजा जाएगा नोटिस

रोहतास

सड़क पर मनमाने तरीके से बालू-गिट्टी व ईंट रख उसे अतिक्रमण करने वालों की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सदर अस्पताल का निरीक्षण करने निकले डीएम जब रौजा रोड में जाम में फंसे, तो कड़ा तेवर अपनाने से भी पीछे नहीं रहे। वे एसडीएम को वैसे तमाम लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेज अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जो बालू-गिट्टी व ईंट को रख कर सड़क को संकीर्ण बनाने का काम किए हैं। साथ ही सदर अस्पताल के एक वार्ड में निजी व्यक्ति द्वारा छड़ रखे जाने को भी गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी कैफियत भी पूछी कि आखिर किसके आदेश से अस्पताल परिसर में छड़ रखा गया है। यही नहीं सदर अस्पताल की नाली की खराबी व सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। बताते चले कि कोरोना वायरस को ले सदर अस्पताल में खुले आइसोलेशन वार्ड की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए डीएम दलबल के साथ निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें रौजा रोड में लगने वाले भीषण जाम से भी रूबरू होना पड़ा। जाम में गाड़ी के फंस जाने से वे बेहद परेशान दिखे। अधिकारियों के जाम में फंसे होने की चर्चा आमलोग भी दिन भर करते रहे। लोग यह कहते सुने गए कि जिस तरह से अधिकारियों ने कब्जाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने में चुस्ती दिखाई, उस प्रकार अतिक्रमण को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होगा, जब आमलोग जाम में न फंसते हो, लेकिन कोई अधिकारी आज तक अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं जुटा पाए हैं, परंतु जैसे ही साहब की गाड़ी जाम में फंसी, हर अधिकारियों की नींद खुल गई।

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निरीक्षण की

ETV NEWS 24

भारतीय मित्र पार्टी द्वारा मलंगिया हाई स्कूल के मैदान में 1200 परिवारों को कंबल वितरण किया गया

admin

“सरकार के भरोसे रहकर इस जंग को नहीं जीता जा सकता – पूर्व मुख्य पार्षद #@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment