ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निरीक्षण की

ए .बी .सिद्दीकी ब्यूरो

दरभंगा/बिहार :-—- शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नगर आयुक्त घनश्याम मीना और सिटी एस पी योगेन्द्र कुमार ने नगर निगम के पास हरिबोल तालाब सह पार्क का निरीक्षण किया और इस तालाब के पानी से पीने के पानी बनाने का सुलभ संयंत्र को भी देखा।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय, सेनापत में शहर का पहला वाटर हार्वेस्ट स्कूल को भी देखा। पदाधिकारियों ने आस पास मूसा साह मध्य विद्यालय, कन्या विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय सहित नगर निगम भवन और सुरक्षा की दृष्टि से संभावित भ्रमण स्थल का भी मुआयना किया।
मालूम रहे कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत शहर में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का पार्क और हरिबोल तालाब को संभावित स्थल श्रेणी में रखा गया है।

Related posts

मुखिया राजू सिंह के द्वारा कराया जा रहा गांव में सैनेटाइज का विशेष छिड़काव

admin

मुखिया द्वारा पंचायत में कराया जा रहा दवा छिड़काव, गरीब असहायों का मदद

admin

नौहट्टा के पीएचसी में शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment