ETV News 24
Other

डीएम के जाते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटी रैबिज टीका लेने पहुंचे लोगों को लौटाया

रोहतास

हुजूर! सुने हैं कि आप जहां भी जाते हैं, वहां गरीबों को कुछ न कुछ सरकारी मदद मिलती है। यहां भी हम सब को आपसे काफी उम्मीद है। हमारे बच्चे को कुत्ते ने काट लिया है, जिसे ले सुई दिलवाने अस्पताल आई हूं। कुछ ऐसी ही गुहार सोमवार को सदर अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सिन दिलाने सुदुरवर्ती गांवों से पहुंची महिलाओं ने डीएम पंकज दीक्षित से लगाई। हालांकि वहां मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी डीएम के सामने तो तुरंत पीड़ित बच्चों को वैक्सिन लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन डीएम के जाते ही वैक्सिन समाप्त होने की बात कह लोगों को वापस कर दिया
जानकारी के मुताबिक डीएम आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे थे। उनके आने की भनक लगते ही कई मरीज उनके पास पहुंचे गए और अपनी समस्या से अवगत कराया। नोखा प्रखंड के मझियांव गांव निवासी कांति देवी ने कहा कि उनके चार वर्षीय पुत्र रिक्की को कुत्ता काट दिया है। वैक्सिन दिलवाने अस्पताल आई हूं, लेकिन चिकित्सक बाहर से इंजेक्शन खरीदकर लाने को कह रहे हैं। इतना सुनते ही डीएम ने सीएस से शीघ्र बच्चे को एंटी रैबिज का टीका लगाने को कहा। जिसके बाद एक स्वास्थ्यकर्मी ने तुरंत वैक्सिन देने का आश्वासन दे डाला। लेकिन डीएम के जाते ही एंटी रैबिज की सुई दिलाने पहुंचे पांच दर्जन से अधिक लोगों को वापस कर दिया गया। सीएस डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि सोमवार को जितनी एंटी रैबिज वैक्सिन थी, उसे दे दिया गया। इस दौरान 93 लोगों को यह इंजेक्शन दिया गया। जो बच गए उन्हें वैक्सिन के अभाव में वापस कर दिया गया।

Related posts

घटिया सामग्री के प्रयोग से एक माह में ही टूट गई पीसीसी सड़क

admin

रोहतास जिले के कोचस में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत और एक हुवा घायल

admin

करगहर में मानव श्रृंखला बनाने को लेकर बैठक

admin

Leave a Comment