ETV News 24
Other

घटिया सामग्री के प्रयोग से एक माह में ही टूट गई पीसीसी सड़क

सासाराम

रोहतास जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 और 25 में एक माह पूर्व लाखो रुपये की लागत से पीसीसी से ढलाई कर गली का निर्माण कराया गया था। लेकिन यह गली का सड़क निर्माण का ढेड़ माह भी नही बिता की सड़क में जहां तहां दरार तो उतपन्न हो गई है जगह जगह सड़क में होल होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। आरोप है कि पीसीसी निर्माण कार्य मे प्राकलन के अनुरूप कार्य कर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसके कारण गली का सड़क टूटकर विखर गया।इस बावत नगर परिषद के अध्यक्ष रबनवाज राजू ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर मामले की जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को आरोपित करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण का कार्य संवेदक एवं इओ की मिलीभगत और रिश्वत, कमीशनखोरी का परिणाम है जो एक माह में ही निर्माण कार्य बिखरने लगा है। उधर घटिया सामग्री के उपयोग से क्षतिग्रस्त हुए गली के सड़क से आक्रोशित वार्ड वासियों ने कहा इसमे प्राकलन अनुरूप कार्य किया गया है। शिकायत के बाद भी इओ ने कोई करवाई नही किया गया। इओ के तनाशाही रवैया से क्षुब्ध नागरिकों ने बताया कि साफ शहर,सुंदर शहर के तहत 27 वार्डो में स्वच्छता अभियान को बरकरार रखने के लिए प्रत्येक माह करीब 24 लाख रुपया एनजीओ को भुगतान किया जाता है। लेकिन एनजीओ की मनमानी पूर्ण रवैया,स्वच्छता के प्रति उदासीनता दिखाए जाने से शहर में चहुओर गंदगियों का साम्रज्य कायम है। जगह जगह कूड़ा कर्कट अम्बर लगा है।शहर की नालियां मलमूत्र से बजबजा कर सड़ांध मार रही है।वार्ड के मुख्य सड़कों की ही सफाई कराई जाती है,जबकि संपर्क गलियों में यदाकदा ही झाड़ू लगते है।नागरिको ने बताया कि इओ के अफसरशाही रवैया अपनाए जाने से नगरवासी त्रस्त हो गए है।मोटी रकम भेट करने के उपरांत ही मकान का नक्शा पास हो पाता है केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पर आयोजित कल्याणकारी योजनाएं इन दिनों नप अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कामधेनु गाय साबित हो रही है या यूं कहे कि सोने की अंडा देने वाली मुर्गी बन गया है लोगों ने नगर में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग जिलाधिकारी एवं सरकार से की है।

Related posts

पोखरा पर लगेगी सब्जी मंडी

admin

कटिहार के नगर थाना अनाथालय रोड स्थित बच्चा अस्पताल में बच्चे की मौत पर परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

admin

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment