ETV News 24
Other

डेहरी -डुमराव -बलिया रेल पथ की निर्माण के लिए हुआ मांग

डेहरी/रोहतास

बलिया – डेहरी रेल पथ निर्माण संघर्ष मोर्चा सामाजिक संगठन ने लोकहित में डेहरी आन सोन भाया डुमराव से बलिया रेल पथ का निर्माण हेतु एक आंदोलन इस मोर्चा ने शुरू किया है. संघर्ष मोर्चा के महासचिव उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डेहरी से डुमराव होते हुए उत्तर प्रदेश बलिया जिला को जोड़ने के लिए संघर्ष मोर्चा ने भारत सरकार को रेल पथ का निर्माण कराने का मांग किया है किसकी एक प्रतिलिपि रेल मंत्रालय भारत सरकार को भी दी गई है और स्थानीय सांसद से भी मांग किया गया है यह संघर्ष मोर्चा पिछले कुछ सालों से लोगों के हित में डेहरी से डुमराव होते हुए बलिया रेलखंड का मांग सरकार से कर रही है उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए अब हम डेहरी बक्सर डुमराव बलिया में संघर्ष मोर्चा के द्वारा जन आंदोलन जल्द ही करेंगे ताकि हमारा मैसेज भारत सरकार को जाए. इस संस्था के डेहरी के सदर संजय गुप्ता ने बताया कि इस रेलखंड के निर्माण से जो लोग डेहरी से बलिया बनारस होकर करीब सात-आठ घंटे में पहुंचते हैं इस लाइन का निर्माण होने से यह सफर 2 से 3 घंटा में कर लेंगे वहीं डुमराव से बलिया जाने के लिए बक्सर होकर करीब 2 घंटा लग जाता है लेकिन डुमराव से बलिया रेलखंड बनने से महज 20 मिनट में सफर हो जाएगी जो लोगों के लिए बहुत ही राहत की बात होगी मैं काराकाट सांसद महाबली सिंह से भी मांग करूंगा कि इस मांग को रेल मंत्रालय और भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें और जनहित में इस रेलखंड का निर्माण कराएं।

Related posts

सीओ को लगाई फटकार , प्रभार छिना , बीडीओ को सौंपा जिम्मा

admin

सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक आहूत

admin

#मकर_सक्रांति #बिहार_यूथ_बिल्डर_एसोसिएशन

admin

Leave a Comment