ETV News 24
Other

सीओ को लगाई फटकार , प्रभार छिना , बीडीओ को सौंपा जिम्मा

मसौढ़ी

सरकार की सख्‍त हिदायत के बाबजूद पदाधिकारियों की उदासीनता की वजह से धनरूआ प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन में स्‍थापित क्‍वारंटाइन सेंटर के प्रवासियों को घटिया भोजन देने व वहां व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत पर चावल में कीडा होने की शिकायत पर गुरुवार को इसकी जांच करने एडीएम ( आपदा ) मृत्युंजय कुमार पहुंचे ! इस दौरान क्‍वारंटाइन सेंटर के इर्द गिर्द फैली गंदगी को देख एडीएम विफर पड़े और वहां मौजूद धनरुआ के सीओ जितेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए जमकर क्लास लगाई ! निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को अबतक न तो मास्क दिया गया था और न ही उन्हें सेनेटाइजर दिया गया ! इतना ही नहीं प्रवासियों को आवंटन के बाद भी आवश्यक वस्तुओं की कीट भी मुहैया नहीं कराई गई थी ! क्‍वारंटाइन सेंटर में खाना बनाने की भी व्यवस्था नहीं की गई थी ! साथ ही क्‍वारंटाइन सेंटर के मुख्य द्वार , शौचालय , किचेन पर ( फ्लैक्स बोर्ड ) बैनर भी नहीं लगा था ! हद तो तब हो गई जब वहां ठहरे कुल 47 लोगों के बेड पर बेडसीट भी नहीं लगा था ! एडीएम ने इस बाबत अग्रसर कारवाई करते हुए क्‍वारंटाइन सेंटर की देखरेख और तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराने का जिम्मा तत्काल धनरुआ के बीडीओ अजय कुमार को सौंपते हुए सभी नियमों का अविलंब पालन करने का निर्देश दिया ! एडीएम इसके बाद भेड़गावां कॉलेज में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटर पर भी गए और वहां की स्थिति का मुआयना किया ! उनके साथ एसडीओ संजय कुमार , बीडीओ अजय कुमार , सीओ जितेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे !
*सीओ पर गाज गिरना तय*
धनरुआ के क्वारंटाइन सेंटर पर सरकारी आदेश की अवहेलना कर धोर लापरवाही बरतने को लेकर धनरूआ सीओ पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। बताया जाता है कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सीओ को जो मास्क व सेनेटाइजर दिया गया था उसे उन्होंने अबतक अपने आवास में जमा कर रखा था। एडीएम को यही बात नागवार गुजरी और उन्होंने फौरन क्वारंटाइन सेंटर का प्रभार बीडीओ को सौंप दिया। सूत्रों की माने तो इसे लेकर सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा शुरू हो गई है।

Related posts

1857 क्रांति के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह:- मुख्यमंत्री

admin

नीतीश कुमार बिहार की जनता के रक्षक: के के श्रवन

admin

धनरुआ में शिक्षक प्रतिनिधि का चूनाव संपन्न हुआ

admin

Leave a Comment