ETV News 24
Other

आउटसोर्सिंग के जरिए ही काम करेंगे नगर निकाय के कर्मी

सासाराम

रोहतास जिला में चाहे नगर परिषद हो या नगर पंचायत। इसके अधीन काम करने वाले कर्मियों को आउट सोर्सिंग एजेंसी के तहत ही रहकर काम करना होगा। इसे ले नगर विकास व आवास विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है। कर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति से निबटने को ले गुरुवार को विभागीय के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वीडियो कांफ्रेसिग कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया। जिसमें हड़ताल पर गए कर्मियों को अंतिम रूप से मौका देते हुए हर हाल में काम पर वापस लौटने को कहा। अगर जो सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे, उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। वीडियो कांफ्रेसिग में मिले टास्क के बाद डीएम पंकज दीक्षित देर शाम जिले के सभी नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक कर सरकार के निर्णय से अवगत कराया।

Related posts

कोंग्रेस के स्थापना दिवस पर कोंग्रेस ने भारत बचाओ मार्च निकला

admin

सासाराम में मीट-मछली की बिक्री पर 15 दिनों के लिए लगी रोक

admin

किशोरी यादव की सेवानिवृति पर ससम्मान विदाई दी गई

admin

Leave a Comment