ETV News 24
Other

शूटिग प्रतियोगिता की टीमों की मेजबानी करेगी जीआरपी

नौहट्टा

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में राज्य में पहली बार हो रहे ऑल इंडिया पुलिस शूटिग प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न राज्यों से आ रहे हैं पुलिसकर्मी
राज्य में पहली बार हो रहे ऑल इंडिया पुलिस शूटिग प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न राज्यों से आ रही शूटिग टीम की मेजबानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी करेगी रेल डीएसपी सुनील कुमार ने रेलवे स्टेशन पर यहां शूटिग प्रतियोगिता को ले तैनात राजकीय रेल पुलिस के अधिकारियों और जवानों को आवश्यक निर्देश दिया । बीएसएफ की टीम यहां बीएमपी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच गई है
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के लिए गौरव की बात है कि डेहरी ऑन सोन में अखिल भारतीय स्तर की शूटिग प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी की जिम्मेवारी हम लोगों पर भी है । उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रतिभागियों को स्वागत करने और उन्हें प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेवारी दी है। रेल डीएसपी के अनुसार प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर पहुंचाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को ले सासाराम ,भभुआ व सोन नगर के रेल थानों के पुलिस निरीक्षक समेत पांच अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। बताया कि अनि सतीश कुमार, अरुण कुमार, राजेश रंजन, कमलेश ठाकुर और चंद्र भूषण सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर जीआरपी के स्थानीय थानाध्यक्ष अली अनवर खान, रेल इंस्पेक्टर राय प्रमोद यादव, सब इंस्पेक्टर वशिष्ठ सिंह, गोपाल सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे । रेल डीएसपी ने बताया कि अभी तक प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न राज्यों की 17 टीमों को विभिन्न ट्रेनों से आने की सूचना मिली।

Related posts

पूरे उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ बालिका विकास शिविर

admin

समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिo की वार्षिक आम सभा शहर के नगर भवन में आयोजित की गई

admin

पिस्तौल की नोक पर अपराधी  वैगनार कार लेकर भागे,जांच में लगी पुलिस, मामला संदेहात्मक

admin

Leave a Comment