Otherराष्ट्रीय एकता का परिचायक बने 44 वीं एसएसबी के जवान, निकाली रैली by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 राष्ट्रीय एकता का परिचायक बने 44 वीं एसएसबी के जवान, निकाली रैलीनरकटियागंज / बेतिया / बिहार नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर नहर पुल के समीप लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर संध्या चार बजे राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसएसबी 44वीं बटालियन ने रैली निकाल राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. 44 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया. जवानों में सक्षम ऊर्जा और जोश के साथ राष्ट्रीय एकता व अखंडता का परिचय दिया. वहीँ शिकारपुर थाना परिसर में रैली शपथ के उपरांत समाप्त हुई. शपथ के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की एकता एवं अखंडता का परिचय देते हुए सदैव एकता व अखंडता को कायम करने की शपथ ली. मौके पर मुख्य अतिथि उप कमांडेंट क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया दिलीप कुमार झा, उप कमांडेंट सचिन परासर, थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा मौजूद रहें.