Otherलौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला के सभी स्कूलों के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला के सभी स्कूलों के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरीबेतिया गुरुवार 31 अक्टूबर के रोज स्कूल के छात्र और छात्राओ द्रारा प्रभात फेरी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। इसके बाद रास्ट्रीय एकता दिवस के शपथ दिलाया गया । प्रभातफेरी मे चर्च रोड स्थित मिशन मिडिल स्कूल, राज सम्पोषित कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय राज देवढ़ी की छात्र-छात्राएँ शामिल थी तथा केदार पांडेय उच्च विद्यालय के 9 वीं की बच्ची रेश्मा कुमारी एवं अन्य बच्चियों द्रारा भाषण प्रस्तूत किया गया । राकेश डिक्रुज विद्यालय शिक्षक के द्रारा इनके जयंती पर प्रकाश डाला।छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता मे अपनी भागीदारि उत्साहपूर्वक निभाई ।इसमें शिक्षक राजकुमार,हरिबन्धु मजूमदार,धर्मेश कुमार एवं माला कुमारी की उपस्तिथि रही।वही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को लौह पुरुष की जीवनी और राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में बताया गया। लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और राष्ट्र एकता से संबंधित क्वीज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच कराया गया। ततपश्चात विद्यालय के शिक्षक आलोक शेखर ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। वही शिक्षिका सुश्री मेरी एडलीन ने छात्र- छात्राओं को लौह पुरुष पटेल की राजनीतिक पहलुओं और देश को उनकी योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी देती हुई, सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बच्चों को अवगत कराया। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर पांडेय, शिक्षिका मेरी एडलीन, शिक्षक आलोक शेखर, मो०आरिफ, नीरज कुमार, महमूद आलम, रवि कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए।