ETV News 24
Other

नौहट्टा में मानव श्रृंखला बनाने के लिए जोरों पर तैयारी

नौहट्टा/ रोहतास

नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाने के लिए तन मन धन से सभी अधिकारी तथा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है मानव श्रृंखला बनाने को लेकर बिहार सरकार की कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए नौहट्टा प्रखंड के सभी आम पब्लिक भी लगे हुए हैं कि कहीं से इस श्रृंखला में त्रुटि ना हो मानव श्रृंखला से लोगों में एक होने की सीख मिलती है तथा इस श्रृंखला से प्रखंड के साथ जिला राज्य तथा देश का विकास होने का अनुभव भी मिलता है इस प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहों पर अपनी अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार हैं कई ऐसे मजदूर मिले जिन्होंने बताया कि उस दिन मजदूरी छोड़कर मानव श्रृंखला के लिए जरूर आएंगे कई ऐसे किसान मिले जो बताते हैं कि कितनी भी बारिश हो या ठंड पड़े मैं मानव श्रृंखला में जरूर हाथ में हाथ मिला कर मानव श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे परिधि समाचार के पत्रकार प्रीति दुबे से अधिकारियों की बातचीत में सामने आया कि मानव श्रृंखला के लिए यदि कुछ तन मन धन की भी जरूरत पड़े तो भी खर्च करेंगे किंतु मानव श्रृंखला को अवश्य मजबूती के साथ बनाएंगे प्रीति दुबे से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि हम सब मिलकर सभी लोगों से अपील करेंगे कि मानव श्रृंखला अवश्य बनाएं तथा बिहार राज्य की एकता को और अधिक मजबूत करें मानव श्रृंखला से एक अच्छी सीख मिलती है

Related posts

समस्तीपुर शहर में पुलिस के द्वारा लगातार लॉक डाउन का पालन करने की अपील की जाती है लेकिन डाक घर के सामने उलंघन

admin

डीलरों को हर हाल में पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश

admin

चाय नाश्ते की दुकान मे 24 बोतल शराब बरामद , धंधेबाज फरार –

admin

Leave a Comment