ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूरे बिहार में चुनाव बाद नल-जल योजना की होगी जांच

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय की जनसभा में बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद राज्य भर में नल जल योजना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में हुई और चल रही गड़बड़ियों की जांच की जाएगी और जिन संवेदकों या पदाधिकारियों ने गड़बड़ी की है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने ग्रामीण सड़कों की मरम्मत में हो रही लापरवाही की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने यह बातें मुंगेर के सूर्यगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उन्हें इन योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जानकारी मिली है और उसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जाएगी।इससे पहले मुंगेर में NDA उम्मीदवार एवं वर्तमान सांसद ललन सिंह ने भी अपने भाषण में नल जल योजना और सड़क की मरम्मत में हुई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की बात कही थी।मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद बिहार भर में नल जल योजना में गड़बड़ी की जांच होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को शिक्षा, व्यवस्था, बिजली, कृषि सिंचाई आदि क्षेत्रों को देखते हुए वोट देने का काम करना चाहिए।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ETV News 24

आइसा-आरवाईए का मार्क्सवादी अध्ययन शिविर संपन्न

ETV News 24

रावण वध समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

Leave a Comment