ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

लायंस क्लब ऑफ सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी किया गया सम्मानित

नए अध्यक्ष केवल कुमार ने संभाला लायंस क्लब का कार्यभार

क्राइम ब्यूरो रोहतास

तिलौथू रोहतास
सोनभद्र लायंस क्लब डिहरी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को तिलौथू स्थित हाउस कैंपस में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ लायन रंजीत सिन्हा ने की। इस अवसर पर लायंस क्लब के लायन रंजीत सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है और वैसे सारे काम जो समाज तथा देश को आगे ले जाने के लिए किए जाते हैं । उनमें लायंस क्लब का और लायंस क्लब से जुड़े सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है । सोनभद्र लायंस क्लब के द्वारा तिलौथू में कई गतिविधियां की जाती हैं। जिसमें लायन्स अस्पताल के साथ ही तिलौथू बाजार की साफ-सफाई , कपड़ा बैंक , वृक्षारोपण प्रमुख है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंह ने लायंस क्लब की बीते साल की गतिविधियों पर चर्चा की और सभी नए सदस्यों को बधाई दी। कोरोना काल में क्षेत्र के 3 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसके लिए लायंस क्लब ऑफ सोनभद्र ने तीनों कोरोना योद्धाओं को आज सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब की टीम द्वारा प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र देकर सरैया निवासी मोहम्मद अली, महराजगंज निवासी राहुल कुमार और अमरजीत कुमार को सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यकारिणी समिति में प्रथम उपाध्यक्ष लायन राजीव रंजन , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन रत्ना सिन्हा , सचिव मो0 आमिर इकबाल , कोषाध्यक्ष सांवली सिन्हा , राजीव मोहन मिश्रा , दयानंद सिंह, असलम अख्तर ने भी आज शपथ लिया। वहीं नए सदस्यों के बीच लायंस क्लब की सदस्यता प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अमित कुमार , डॉ0 अशोक कुमार सिंह , दीपक कुमार , सत्यानंद कुमार , मनीष कुमार , दीपक कुमार चौधरी , अनिल कुमार उर्फ कौशल , कुन्दन कुमार , कंचन देवी , निशात फातमा , सदीदा खातून, नेहा गुप्ता , रितु कुमार , अर्पणा उर्फ विभू , राधा रानी समृद्धि शौर्या समेत दर्जनों लायन्स सदस्य शामिल रहे

Related posts

दूल्हा दुल्हन द्वारा वृक्षारोपण कर की गई नई परंपरा की शुरुआत

ETV News 24

जोरपुरा गांव में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

ETV News 24

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में एसएफआई ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment