ETV News 24
Other

छठ घाट पर रोटरी क्लब द्रारा रहेगी एम्बुलेंस की सुविधा

छठ घाट पर रोटरी क्लब द्रारा रहेगी एम्बुलेंस की सुविधा
नरकटियागंज रोटरी क्लब नरकटियागंज द्रारा चीनी मिल छठ घाट पर किसी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के लिए दो दिवसीय  निःशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर लगाएगी। क्लब के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छठ घाट पर पटाखे जलाने से दुर्घटना की संभावनायें बनी रहती है। इसी प्रकार किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने पर हमारे क्लब के डॉ० फैसल सिद्दीकी, डॉ० वी० के० नारायण, इरफान और मो० गुलाम साबिर का एक चिकित्सक दल 2 नवम्बर के अपराह्न तीन बजे से 3 नवम्बर के पूर्वाह्न 08:00 बजे तक घाट पर उपस्थित रहेंगे। विगत वर्ष में एक महिला का एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण ससमय उचित इलाज नहीं होने के कारण मृत्यु हो गई थी। इसका ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब द्रारा  एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था घाट पर  रखी गई है।

Related posts

सफूरा की रिहाई की मांग को लेकर ऐपवा के आंदोलन को मिला व्यापक समर्थन- प्रिति कुमारी।*

admin

मौसम का बदला मिजाज, अभी आज तक ओलावृष्टि व ठनके की आशंका

admin

पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ ,हथियारों के साथ प्रमोद यादव उर्फ भोपट यादव गिरफ्तार

admin

Leave a Comment