कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट
कटिहार/बिहार
कटिहार के बरारी में चार करोड़ की लागत से बनकर तैयार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र उद्घाटन की बाट जोह रही है,दिसम्बर 2018 को दिन रात प्रशासन के पदाधिकारी कैम्प कर अस्पातल को अंतिम रूप देने जुटे रहे,क्योकि इसका विधिवत उद्घाटन 14 दिसम्बर 2018 को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हाथो से किया जाना था, तैयारी पूर्ण रूप से हो गई मगर किसी कारणवश उद्घाटन नही हो पाया, स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण आज भी अस्पातल चालू नही हो पाया है, यह बरारी का दुभाग्य हैं कि इतने खर्च करने के बावजूद अस्पातल वीरान कि तरह रह गया,यहां तक कि अस्पातल में स्वास्थ विभाग की ओर से लाए गए उपकरण व वास्तुओं पर धुल जम कर खराब हो रहे हैं, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार 15 दिनों के अंदर CHC केंद्र को चालू नहीं किया तो हमलोग जिला तक पैदल मार्च करके सरकार को जगाने का काम करेंगे।