186 पीस टेट्रा पैक 8 पीएम शराब समेत एक कारोबारी गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल जप्त
नरकटियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरओबी के समीप शिकारपुर पुलिस के एएसआई सत्येन्द्र कुमार द्रारा प्रातः गश्ती के दौरान शक के आधार पर भागते हुए एक बजाज सीटी हंड्रेड मोटरसाइकिल के साथ एक कारोबारी को शराब से भरे ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया. वहीँ बैग से तलाशी के क्रम में 186 पीस, टेट्रा पैक 8 पीएम शराब बरामद किया गया. उक्त कारोबारी की पहचान निवासी संतोष कुमार राव निवासी ग्राम परसा मठिया, थाना लौरिया के रूप में हुई है. मामले में थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को मध् निषेध अधिनियम के तहत काण्ड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.