Otherअवैध शराब के कारोबार में मझौलिया के डुमरी पंचायत पूरी तरह शामिल by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 अवैध शराब के कारोबार में मझौलिया के डुमरी पंचायत पूरी तरह शामिलबेतिया/बिहारमझौलिया प्रखंड का डुमरी पंचायत इन दिनों पूरी तरह अवैध शराब के कारोबार से आकंठ डूब गया है. बताया जाता है कि डुमरी पंचायत में 20 से अधिक अवैध शराब का दुकान संचालित हो रहा है. शाम होते ही पीने वालों का जमावड़ा होते जा रहा है. बताया जाता है कि कारोबारी और पीने वाले आंखों ही आंखों में इशारा कर देते हैं और अवैध शराब उपलब्ध हो जाती है. सूत्रों का कहना है कि डूमरी पंचायत में कभी-कभी तो देर संध्या तक कारोबारी लगे रहते हैं और पीने वालों की भीड़ बढ़ती रहती हैं सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार में शामिल कारोबारी काफी सतर्कता पूर्वक इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं, जिसके कारण अवैध शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा है. जगह-जगह इस कारोबार के कारण महिलाओं और बच्चियों का आना जाना काफी कष्ट में होता जा रहा है. पंचायत के गणमान्य लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है इसके बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है सूत्रों का कहना है कि कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि उनको प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता का कहना है कि पुलिस कार्यवाही करने को तैयार हैं ग्रामीण सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।