ETV News 24
Other

रमजान के महीने में खुल जाते हैं जन्नत और रहमत के दरवाजे – हाफिज रजब अली

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर — रमजान-उल-मुबारक का महीना बहुत ही बरकत वाला महीना है। यही वह अफजल महीना है जिसमें कुरआन-ए-पाक नाजिल हुआ। इस माह-ए-मुबारक में अल्लाह की रहमत खुलकर अपने बंदों पर बरसती है। यह बातें हाफिज रजब अली ने कही।

उन्होंने बताया कि मुकद्दस रमजान को तीन अशरों में बांटा गया है। पहले अशरे में अल्लाह ताआला की रहमत नेक बंदों पर बरसती है। तीनों अशरे दस-दस दिन के होते हैं। अल्लाह, रमजान के पहले अशरे में रहमत नाजिल करता है और दूसरे अशरे के दस दिनों में अल्लाह अपने नेक बंदों पर मगफिरत नाजिल करता है।

तीसरे अशरे में दस दिनों में अल्लाह अपने नेक बंदों को दोजख से आजादी देता है। इस महीने में रोजा रखने की बरकत से अल्लाह ताआला आदमी के हर अच्छे अमल पर उसका सवाब सात सौ गुना तक बढ़ा देते हैं। रमजान के महीने में अल्लाह की रहमत बंदों पर बरसती हैं।

रमजान के महीने में जन्नत और रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, शैतान को बेड़ियों में जकड़ दिया जाता है। रमजान के महीने में रोजा रखने का अर्थ है, अल्लाह के लिए खुद को समर्पित कर देना।

इस रहमत के महिने में सब रोजा रखते है —
सभी रोजदारों से अपील करता हुँ कि आप लोग अपने अपने घरों में रहकर रोजा रखे,वह इबादत करें,और खुदा से दुआ करें कि जो पुरा मुलक कोरोना वायरल से परेशान है उसे जल्द से जल्द छुटकारा व निजात मिले।

पूरे रमजान के दौरान रोजेदार को पांचों वक्त की नमाज फर्ज है। रोजे में किसी की बुराई न करें, झूठ न बोलें, गैर इंसानी काम न करें, इफ्तार का समय हो जाए तो बिना देर किए इफ्तार करें और अगर मुमकिन हो तो खजूर से इफ्तार करें।

Related posts

जहाँ हैदराबाद में मिला एक बेटी को पुलिस द्वारा न्याय क्या उन्नाव में जिन्दा जलायी गई बेटी को उत्तर प्रदेश का शासन, प्रशासन न्याय दिलाने में होगे कामयाब

ETV NEWS 24

बधार में खड़े तीस बीघे गेहूं की फसल जलकर राख,किसान टुटा कमर

admin

मुख्यमंत्री ने बिहार के पूर्व राज्यपाल देबानंद कुॅवर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

Leave a Comment