ETV News 24
Other

समाजसेवी के द्वारा गांव में इंफ्रारेड थर्मामीटर से डोर टू डोर जांच शुरू

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर : मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है ।ऐसे समय में जब हर तरफ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के भय से पुरा देश में पाबंदियां लगी हो।तब खाने समाग्री से लेकर स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी में मदद करना किसी देवदूत के समान है। समाजसेवी विवेक पांडेय ऊर्फ सोनू पांडेय ने लगातार गरीबों को भूखें को मदद करते आ रहे है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए विधानसभा के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित विभिन्न गांव में सैनिटाइज करते हुए फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करा रहे है।इसके साथ साथ विधानसभा वासियों को इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच करवाने का कार्य शुरू किया है। इसकी शुरुआत करगहर थाना ,प्रखंड सभी मुख्यालयों से किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने बताया कि यह जांच डोर टू डोर विधानसभा अंतर्गत सभी परिवार के सदस्यों को किया जाना है। वहीं उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घर पर रहें सुरक्षित रहें और हमेशा शारीरिक दूरी बना कर रहे। हर आधे घंटे पर अपने हाथों को साबुन से 7 स्टेप में धोएं। पौष्टिक भोजन का सेवन करें।उन्होंने कहा कि करगहर थाना,कोचस थाना, बड़हरी ओपी में एक एक इंफ्रारेड थर्मामीटर जाँच करने लिए जल्द दिया जायेगा कि बाहर आनेवाले सभी लोगों को जाँच किया जाए।
इंफ्रारेड थर्मामीटर जांच के दौरान राहुल पांडेय, रविंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, आदि मौजूद थे।

Related posts

शिक्षा मंत्री ने किया पुल का शिलान्यास

ETV NEWS 24

चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर युवक घायल

admin

कोरोना के भय से समाप्त नहीं होगा सत्याग्रह,रणनीति हेतु बैठक जल्द- सुरेन्द्र प्र० सिंह।

admin

Leave a Comment