ETV News 24
Other

शिक्षा मंत्री ने किया पुल का शिलान्यास

जहानाबाद से आशिफ नेशहत की रिपोर्ट

जहानाबाद/बिहार :- ज़िले के घोसी प्रखंड के मीरा बीघा माधोपुर के बीच फल्गु नदी के तटबंध पर सुबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को एक करोड़ 91  लाख रुपए की लागत से  बनने वाले पुल का किया शिलान्यास । इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा पुल का शिलान्यास कर हम आप लोगों पर आहसान नहीं कर रहे बल्कि आप लोगों द्वारा दिए गए ताकत के आधार पर हम आपकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं ।उन्होंने लोगों को बताया कि आपके प्रयासों से हमारे साथ  आपके क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ है उन्होंने बताया कि आजादी के बाद जितने काम मैंने 4 साल में किए इतने काम शायद 71 साल में भी नहीं हो पाए थे दर्जनों योजनाओं का नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वंचित लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सरकार के सबसे जरूरी कार्यक्रम जल जीवन हरियाली में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि उनके सफल भविष्य की स्थापना हो सके ।उन्होंने बताया कि पुराने जमीन दारी बांध पोखर पर  खेत खलिहान बना लिए गए हैं जिसे मुक्त करना होगा और उसमें जल संचय एवं वृक्षारोपण कर अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित भविष्य देने का प्रयास करना होगा  इस मौके पर सभा को राजद नेता नंदकिशोर यादव, सूरज देव यादव ,नगीना यादव ,बबलू कुमार पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया ।वहीं सभा का संचालन राजद युवा नेता राजकुमार यादव ने किया।

Related posts

करगहर में आग ने जमकर मचाई तबाही तीन परिवारों का छिना आशियाना

admin

“अमेठी में अज्ञात लोगो ने हार्डवेयर दुकान मालिक का गला दबाकर की हत्या @# Etv News 24”

admin

पीजीआई थाना अंतर्गत रामभरोसे चौकी के अंतर्गत आने वाले बंगाली टोला प्रभात नगर में एक व्यक्ति फांसी लगाकर घटना का अंजाम दिया

admin

Leave a Comment