ETV News 24
Other

कोरोना के भय से समाप्त नहीं होगा सत्याग्रह,रणनीति हेतु बैठक जल्द- सुरेन्द्र प्र० सिंह।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

सत्याग्रही भी जिलेवासी को कोरोना से बचाव हेतु करेंगे जागरूक- खालीद अनवर।

समस्तीपुर

कोरोना के भय से नागरिकता कानून के खिलाफ जारी सत्याग्रह आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा. इससे बचाव हेतु कोशिश अवश्य की जाएगी. सरकार कोरोना का आतंक दिखाकर देश में जारी आंदोलन के साथ मंदी से निबटने चाहती है. रेल, फ्लाइट, जेल, कल- कारखाने, कंपनी, प्रखंड, अंचल, मंडी, हाट आदि में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है. इस पर सरकार अपनी रणनीति का खुलासा करे. कोरोना से डरने के बजाय इसे निपटने के लिए सरकार एवं प्रशासन को कोशिश करनी चाहिए. इसका डर दिखाकर मास्क, सेनीटाइजर आदि का कालाबाजार खुलेआम जारी है और सरकार एवं प्रशासन मौन है. जहां तक सत्याग्रह आंदोलन समाप्त करने का सवाल है. यह जारी रहेगा. सत्याग्रह आंदोलन को सुरक्षा मानक को ध्यान में रखकर कम से कम लोगों द्वारा भी जारी रखा जाएगा. फिर हमारा नजर दिल्ली शाहीन बाग समेत देश के अन्य आंदोलनों पर भी है. इसके लिए जल्द बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा. ये बातें रविवार को सत्याग्रह आंदोलन को 66 वें दिन संबोधित करते हुए संविधान बचाओ संघर्ष समिति के कार्डीनेटर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा. मौके पर सभा की अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नौशाद आलम एवं गंगा प्रसाद पासवान ने की. संचालन में मेराज आलम एवं सैयद नौशाद अख्तर ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य मो० मेराज आलम, शाहिद अख्तर, मोहम्मद फरमान, नसीम अब्दुल्ला, मसीर आलम सिद्धकी, मोहम्मद अनवर आलम, मोहम्मद जमशेद, नासरीन अंजुम, अंसार अहमद, सुनील कुमार, महेश पासवान, जितेन सिंह चंदेल, रामचंद्र पासवान समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.
मौके पर खालीद अनवर ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि सत्याग्रह को समाप्त करने की अधिकारियों की अपील के मद्देनजर जल्द समिति की बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर राय- मशवरा किया जाएगा. सत्याग्रह स्थल पर मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही पंडाल के अगल- बगल छिड़काव भी कराया जा रहा है।

Related posts

भागलपुर संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी

admin

विजय प्राप्त मिश्रा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

करगहर में औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के लिए बनेगा क्लस्टर

ETV NEWS 24

Leave a Comment