
उत्तर प्रदेश/ उन्नाव
रिपोर्ट – (etv न्यूज 24 से ) वागीश कुमार
इटावा – दिल्ली के अस्पताल में आज उन्नाव की बेटी ने ली अन्तिम सांस जिसको दबंगो ने जलाकर मारने की घटना को दिया अंजाम देर रात हुई मृत्यु बाद जिलापंचायत अध्यक्ष और मुलायम के भतीजे अंशुल यादव अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ शहर के प्रमुख चौराहे पर पिछले 1 घंटे से बैठे धरने पर, उन्नाव आरोपियों को फांसी देने की मांग, धरने की वजह से लगा लंबा जाम, जाम में फंसी एम्बुलेंस, स्कूल की दर्जनों बसें, सरकारी बसे , ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई , जिलाधिकारी जाम में फंसने के बाद वापिस लौटे इटावा शहर के बीचों बीच आज दोपहर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ज़िला पंचायत अध्यक्ष और अंशुल यादव की अगुवाई में उन्नाव में जिन्दा जलाये जाने के कारण आज हुई घटना के चलते धरने पर बैठ गये, सपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दिन ब दिन प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है आये दिन लड़कियों एवं महिलाओ के साथ रेप की घटना हो रही है सरकार पूरी तरह से विफल है जिसके चलते योगी सरकार इस्तीफा दे और उन्नाव में जिसने भी यह कृत्य किया है उसको तुरंत फांसी दी जाये जहां एक घंटे से भी ज़्यादा समय तक सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे जिस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जाम में कई स्कूली बसों के साथ है एम्बुलेंस भी फंसी दिखाई दी साथ ही मोके से निकल रहे जिलाधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंस गई लेकिन तब तक कोई भी प्रशासन का आला अधिकारी मौके पर नही पहुँचा आधे घंटे के बाद मौके पर एस पी सिटी रामयश सिंह एस डी एम सदर सिद्दार्थ मोके पर पहुँचे एक घंटे के बाद सपा कार्यकर्ताओं के उठने के बाद ही जाम खुल सका