ETV News 24
Other

बधार में खड़े तीस बीघे गेहूं की फसल जलकर राख,किसान टुटा कमर

करगहर –प्रखंड क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रविवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से तीस बीघे खड़ी बधार में गेहूं की फसल जलकर राख हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरधरपुर गांव के बधार में अचानक बिजली के तारों चिंगारियां गिरने से गेहूं की फसलों में आग लग गई बधार में आग की लपटें और धुआं उठते देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े । तब तक आग भयंकर रूप ले लिया था। किसानों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया ग्रामीणों ने सुचना दमकल विभाग को दी,
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग को पहुंचने में समय लगा तब तक 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसल मे जलकर राख हो गई थी । दमकल विभाग ने आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी छिड़क कर बुझा दिया
गिरधरपुर निवासी किसान सिकंदर पटेल का 7 बीघे, गुप्तेश्वर सिंह का 2 , राम अशीष सिंह का 3 , मोतीलाल सिंह का 4 , हीरालाल सिंह का 4 , विनोद सिंह का एक ,विकास यादव का एक , टूना यादव का 2 , विशंभर यादव का एक ,वीरेंद्र यादव का एक , रमेश यादव का एक बीघा सहित एक दर्जन किसानों के 30 बीघे खड़ी गेहूं में लगी फसल जलकर राख हो गया।ग्रामीणों द्वारा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है ।

Related posts

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में गहन समीक्षा की

admin

जदयू नेता अरुण शर्मा नवीनगर विधानसभा प्रभारी नियुक्त

ETV NEWS 24

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छः पर प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment