ETV News 24
Other

नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में तीन घर समेत चार बीघा गेहूं जलकर राख

नोखा/रोहतास

नौहट्टा प्रखंड के बेलौंजा गांव में आग लगने से तीन घर समेत चार बीघा की गेंहूं जल कर राख हो गई। बताया जाता है कि आग बिजली के तारों के टकराने से निकली चिंगारी से नरेंद्र मेहता के गेहूं की फसल में लगी। देखते-देखते भयंकर लौ निकलने लगी। आसपास के खेत में काम करने वाले लोग शोर मचाए। लॉकडाउन में घरों में छिपे लोग चारों तरफ से मोटर चालू कर दौड़ पड़े। आग बुझाने के लिए काफी संघर्ष किए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच बुझाने में काफी सहयोग की। अगलगी में पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद का एक बीघा, शंभू कुमार का एक बीघा व नरेंद्र कुमार मेहता का दो बीघा का गेंहूं जलकर राख हो गया। वहीं संतोष साह, सुनील साह व शंभू साह का खपरैल का घर व घर में रखे चावल, गेहूं, कपड़ा व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सक्रियता से बेलौंजा व देवीपुर गांव सहित हजार एकड़ में लगे गेंहूं बच गया। जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने गांव में लगे आग पर काबू पाया सीओ ब्रजबिहारी कुमार ने बताया कि हादसे की जांच कर मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। अगलगी से पीड़ित परिवारों की कमर टूट गई। घटना से महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का मुआयना मुखिया नागेंद्र पटेल व स्थानीय थाना ने किया। जहां लोगों ने पीड़ित परिवारों को संतावना दी।

Related posts

डीजीपी के औचक निरीक्षण से सभी हतप्रभ, डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी से पूछा कुशलक्षेम

admin

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकेंगे मोहम्मद मुजाहरूद्दीन

admin

बीडीओ ने दो एजेंसियों पर करायी प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment