ETV News 24
Other

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जमुहार में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमण को लेकर भर्ती मरीजों में से आज 12 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

सासाराम

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जमुहार में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमण को लेकर भर्ती मरीजों में से आज 12 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।अस्पताल प्रशासन की सूत्रों के अनुसार बार-बार उक्त मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी छुट्टी की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया उनमें से चार सासाराम के, दो नोखा के और छह दावथ क्षेत्र के बताए जाते हैं। आज छुट्टी किए गए मरीजों में से नौ पुरुष, एक बच्चा एवं दो महिलाएं शामिल हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी होने से अस्पताल प्रशासन एवं मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली है । इस प्रकार अब तक 34 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर नरायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इसे बीच रोहतास के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि कल कोरोनावायरस पॉजिटिव होकर मृत हुए मरीज के सभी परिवारों और उनके संपर्क में रहे लगभग 56 लोगों के सैंपल आज जांच के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ,म प्र संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी परिचारिका अधीक्षक शशांक शेखर सिंह ,कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कामेन्दु, डॉ अभिनव कुमार, डॉ राजीव रंजन समेत स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

कोटेदार ने अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं किया राशन वितरण जिलाधिकारी से की फरियाद

admin

बोलेरो एवं बाईक के आमने सामने की टक्कर चार लोग घायल

admin

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

admin

Leave a Comment