ETV News 24
Other

अखबार मित्र लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति कर रहा है जागरूक

सूर्यपुरा/रोहतास

वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस से बचने के लिये अब अखबार बेंचने वाला हॉकर(मित्र) भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ा रहा है। साइकिल पर सवार अखबारों का बड़ा सा गठ्ठर लिए कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को देश-दुनिया की खबरों से अपटूडेट करा रहे अखबार के हॉकरों की भूमिका भी कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव के प्रति सकरात्मक देखी जा रही है। हाउस टू हाउस अखबार बेचने के क्रम में हॉकरों ने सोशल डिस्टेंस का खुद पालन कर दुसरो को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने का अपील कर रहे हैं
हॉकरों में राज बहादुर राय, धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कल तक हम अपनी जीविका के लिये अखबार बेंचते थे। परंतु अब जब देश कोरोना वायरस के चपेट में है और उससे बचने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बावजूद कई लोग घर से बाहर बेवजह घूमते नजर आ जा रहें है। आज वैसे लोगो को अखबार बेचने के बहाने समझाने का भी मौका मिला है। अगर लोग समझ गए तो हमारा इस चिलचिलाती धूप में निकलना सार्थक सिद्ध होगा। हॉकरों ने अखबार बेंचने के अलावा सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेवारी अपने ऊपर लेते हुए बताया कि अगर लोग खासकर युवा वर्ग सरकार द्वारा किए गए इक्कीस दिनों के लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर ले तो निश्चित तौर पर हम कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के जंग को जीत सकते हैं। इसी उम्मीद से इस चिलचिलाती धूप में कई गांवों में पहुंच हॉकरों ने अखबार बेंचने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। हॉकरों ने कहा आप रहेंगे घरों में बंद तभी घर मे लौटेगी खुशियां और उमंग। हॉकरों ने समाज मे जाति धर्म मजहब का भेद मिटा कर कोरोना को मिटाने के प्रति लोगो को जागरूक किया।

Related posts

बालकों सर्वांगीण विकास पर है देश का भविष्य

ETV NEWS 24

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कोरॉना योद्धा को किया सम्मानित, पुलिस को गमछा एवं फूल माला पहनाकर ,हौसला बढ़ाया।

admin

फाइनल फुटबॉल मैच में मसौढ़ी ने चाकंद को 2- 0 से पराजित कर विजेता कप पर जमाया कब्ज़ा

ETV NEWS 24

Leave a Comment