ETV News 24
Other

बालकों सर्वांगीण विकास पर है देश का भविष्य


मखदुमपुर/गया/बिहार:- प्रखंड कार्यालय सभागार में उन मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख रिंकी देवी, जिला पार्षद संगीता देवी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में बालकों एवं बालिकाओं के शोषण के विरुद्ध कदम उठाने का निर्देश दिया गया। जहां कहीं भी 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाए जा रहे हो उसका विरोध करें, सभी बच्चों को स्कूल भेजने का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। बाल विवाह कराने वालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। बाल विवाह में जितने भी भागीदार लोग होंगे उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। अभय कुमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। जिसके द्वारा बालको एवं बालिकाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जा सकते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को इन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ अनिल मिस्रि , जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, मुखिया अजय सिह यादव ,मनीष कुमार समेत सभी मुखिया गण सरपंच गण, आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका के दीदी लोग उपस्थित थे।

Related posts

गैस की कीमत बढ़ाकर दिल्ली चुनावी हार का बदला लेने वाली सरकार का बिहार से भी होगा सफाया- बंदना सिंह

admin

कोरोना वायरस कोविड (19 ) महामारी को मद्देनजर रखते हुए समाजसेवी फैजान खाँन द्वारा सेनिटाइजर स्प्रे कराया

admin

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एबीवीपी ने विशाल समर्थन यात्रा निकाली

admin

Leave a Comment