ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आलोक कुमार मेहता एवं सन्नी हजारी के लिए वोट मांगा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर/समस्तीपुर इंडिया गठबंधन के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता एवं समस्तीपुर के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के पक्ष में बुधवार को भाकपा माले एवं कांग्रेस कार्यकर्ता संयुक्त रूप से मोतीपुर वार्ड-26 कोईरी टोल से घर-घर चलो अभियान शुरू किया।इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मोतीपुर स्कूल, पैक्स, ब्रह्मस्थान होते हुए दक्षिणबाड़ी टोला, वार्ड-27 होते हुए वार्ड-25 पहुंचकर पुनः वार्ड-26 पहुंचकर समाप्त हुआ।अभियान का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले प्रखंड कमिटी सदस्य राजदेव प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, बासुदेव राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, अमित कुमार केशरी, संजय राय, सुरेंद्र महतो, अमित कुमार, मो० एहतेराम, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह आदि ने किया।मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं कांग्रेस नेता अब्दुल मालिक ने कहा है कि इंडि गठबंधन की सरकार बनने पर इंडिया गठबंधन से जुड़े घटक दलों ने घोषणा पत्र में 10 किलो अनाज, गैस सिलेंडर की कीमत 5 सौ रूपये फिक्स करने, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों का लोन माफ करने, फसलों पर एमएसपी देने, रक्षाबंधन में गरीब महिलाओं को 1 लाख रूपये देने, नौजवानों को नौकरी देने आदि का वादा किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा का इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जनहितैषी उक्त घोषणा को लागू किया जा सके।

Related posts

पटना के पत्रकार का परिवार भूखे रहने पे मजबूर, इंसाफ के लिए तीन सालों से लगा रहा चकर

ETV News 24

बालूघाट में लोकल युवाओ को मिले मौका:-ई विशाल

ETV News 24

भाकपा माले का किसान-मजदूर संघर्ष यात्रा

ETV News 24

Leave a Comment