ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के जितवापुर निवासी हरिश्चंद्र राय हत्याकांड का खुलासा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जितवारपुर में हुए हरिश्चंद्र राय हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद किया है।मुफस्सिल थाना के अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि पिछले महीने जितवारपुर में हुई किसान हरिश्चंद्र राय की हत्या में शामिल चार लोगों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में जितवारपुर चौथ के रामचंद्र महतो, जितवारपुर हसनपुर के दिलीप राय, प्रिंस कुमार और सुमित कुमार उर्फ महाकाल शामिल हैं।
तकनीकी अनुसंधान के दौरान इन लोगों का नाम सामने आया था, जिसके बाद सभी को अप्राथमिकी में आरोपित बनाया गया। यह घटना जितवारपुर चौथ के वार्ड संख्या 17 में 14 मार्च की रात को हुई थी, जब हरिश्चंद्र राय घर के बाहर सो रहे थे।15 मार्च की सुबह जब परिवार के सदस्य उन्हें जगाने गए तो पाया कि उनकी मौत हो चुकी है और उनके सिर में गोली लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी और मृतक के बेटे प्रिंस के आवेदन पर दो नामों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

Related posts

प्रखण्ड अध्यक्ष ज०द०यू० ने पंचायत प्रभारियों की सूची की जारी

ETV News 24

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का हुआ निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

ETV News 24

समस्तीपुर में किसानों के लिए लाए गए तीन कृषि कानून के विरोNलध में कांग्रेस ने किसान महापंचायत का आयोजन किया

ETV News 24

Leave a Comment