ETV News 24
Other

फाइनल फुटबॉल मैच में मसौढ़ी ने चाकंद को 2- 0 से पराजित कर विजेता कप पर जमाया कब्ज़ा


 
मसौढ़ी/बिहार
 
स्थानीय गांधी मैदान में गुरुवार को खेले गए वली अहमद मेमोरियल एक दिवसीय फ़ाइनल फुटबॉल मैच में फ्रेंड्स क्लब मसौढ़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इस कड़े मुकाबले में चाकंद स्पोर्टिंग क्लब , गया को 2-0 से पराजित कर विजेता कप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया ! बनाम फ्रेंड्स क्लब मसौढ़ी के बीच खेला जाएगा ! वली अहमद की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस मैच में मध्यांतर तक दोनों की टीमें शून्य – शून्य की बराबरी पर थी ! मध्यांतर के बाद खेल शुरू होने के 12वें मिनट में चाकंद स्पोर्टिंग क्लब को पेनाल्टी के रूप में एक गोल करने का मौका मिला लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी ! फ्रेंड्स क्लब के गोलकीपर चंदन कुमार ने शानदार बचाव कर इस खतरे का टाल दिया ! बाद में खेल के 20वें मिनट में फ्रेंड्स क्लब के उप कप्तान अखिलेश कुमार ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी ! इसके बाद गोल करने की बारी संतोष मंडोला की थी ! संतोष मंडोला ने कप्तान आनंद कुमार के द्वारा दिए गए पास पर शानदार गोल किया और टीम को  2-0 की बढ़त मिल गई जो अंतिम तक कायम रही ! मैच में शानदार खेल के लिए फ्रेंड्स क्लब के गोलकीपर चंदन कुमार को बेस्ट -22 का पुरस्कार दिया गया जबकि संतोष मंडोला को बेस्ट -11 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ! बीडीओ पंकज कुमार व क्लब के अध्यक्ष राहुल चंद्रा ने खिलाडियों का पुरस्कृत किया ! इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार के हाथो फ्रेंड्स क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचक किया गया ! मौके पर सिद्देश्वर नाथ पांडेय , क्लब के महासचिव मुकुल यादव , संयुक्त सचिव मो. इम्तेयाज अहमद , मो. मसूद रजा , नागेंद्र नाथ शर्मा , सुनील गावस्कर , विजय कुमार गुप्ता , संतोष यादव , धर्मवीर प्रसाद , विश्वरंजन , चंद्रकेत सिंह चंदेल , पालटन सिंह , विनेश चौधरी , मृत्युंजय पांडेय , मो . शोएब अहमद , तनवीर अहमद , परमानंद शर्मा , शिव पेंटर आदि मौजूद थे ।

Related posts

श्री श्याम के कर्मयोग को जीवन में उतारना अनिवार्य:गरिमा

ETV NEWS 24

शिवम फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरण किया मास्क

admin

यूथ फ़ॉर स्वराज के बैनर तले 51 यूनिट किया गया रक्तदान

admin

Leave a Comment