ETV News 24
Other

कोरोना से निर्मल सिंह खालसा की मौत से शोक

सासाराम

सिक्ख धर्म की महान शख्सियत, श्रीदरबार साहिब अमृतसर के पूर्व हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा के निधन पर शोक की लहर दौड़ पड़ी। सिक्ख ऑफ सासाराम ने भी भाई निर्मल सिंह खालसा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। कुछ ही दिन पहले भाई निर्मल सिंह खालसा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। खालसा सिक्ख समुदाय के पहले ऐसे रागी थें, जिन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था। उनका इलाज चल रहा था, आज सुबह उन्होंने अमृतसर में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर इन्द्रदीप सिंह सेजवाल, सोनल सिंह, जगजीत सिंह रागी, जगमीत सिंह, कमलजीत सिंह, रवींद्र सिंह, जसविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, हरमीत सिंह टिंकू, प्रिंस सिंह, मनमीत सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Related posts

योजना में लापरवाही पर 16 अफसरों का वेतन स्थगित

admin

ई० जमानत आवेदन पर बिडिओ कॉलिंग द्वारा माले नेता महावीर पोद्दार को मिला जमानत

admin

पटना के जक्कनपुर थाना में बच्चों के बीच पुलिस की दिखी एक अलग छवि,

admin

Leave a Comment