ETV News 24
Other

कोरोना संक्रमण के बारे में दी गई सेविका व आशा कार्यकर्ता की जानकारी

करगहर— प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर की ओर से कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर मे कार्यरत सीनियर टीवी लैब सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र प्रसाद ज्ञानू एवं ब्लॉक मैनेजर सतीश कुमार ने बकसडा, अररुआ, हमीरपुर, चौहान बरेहटा सहित विभिन्न गांव में जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं उसके बचाव के लिए आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता के बीच जाकर विशेष जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर बुखार, सर्दी, खांसी, सिर दर्द से परेशान है या कोई भी व्यक्ति अन्य नए प्रदेशों से चलकर अपने घर आया है। तो उसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देनी है।साथ ही कहा की हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। मास्क आप तभी पहने जब आपको खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई हो। एक मास्क का उपयोग अधिकतम 6 से 8 घंटे तक ही करें। इसके पश्चात समुचित निपटान जलाकर या गहरे गड्ढे में दफन कर नष्ट करें। संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह नाक आंख को छूने के बाद जब तक हाथों को साफ पानी से नहीं धोते कोई भी सामान नहीं छुए। साफ सफाई का ध्यान रखें एवं लोगों से दूरी बना कर रहे। लक्षण व बचाव के लिए बिशेष जानकारी दिया गया।

Related posts

शूटिग प्रतियोगिता की टीमों की मेजबानी करेगी जीआरपी

admin

डेहरी -डुमराव -बलिया रेल पथ की निर्माण के लिए हुआ मांग

admin

आयुष्मान भारत अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई

admin

1 comment

Leave a Comment