ETV News 24
Other

आयुष्मान भारत अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

आयुष्मान भारत अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टिकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक, कुछ आशा कार्यकर्ता, इक्के दुक्के मुखिया के अलावे सूचना के अभाव में लोगों की उपस्थिति काफी कम थी। स्वास्थ्य विभाग और जीविका के अलावे बैठक में न तो आयुष्मान भारत के कोई अधिकार उपस्थित हुए और न ही इस अभियान से जुड़े अन्य अधिकारी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को न तो आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के संख्या की जानकारी थी और न ही गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य। इस बावत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य का कोई रिकार्ड कार्यालय को प्राप्त नही है। जानकारी के अनुसार 22 से 25 हजार कार्ड का वितरण किया जाना है। वंही बैठक से अनुपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक अजित कुमार सिंह ने दुरभाष पर बताया कि 16 हजार लोगों को पीएम लेटर मिला है। अभी तक 100-150 कार्ड बनाया गया है।
आयोजित बैठक के दौरान सीएससी संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि आशा द्वारा सभी जगहों पर कार्ड का वितरण नही किया गया है और कई जगहों से लाभार्थियों से पीएम लेटर का पैसा लिया गया है। इस कारण आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन और कार्ड निर्माण में कई प्रकार की समस्याओं से सीएससी संचालकों को जूझना पड़ रहा है। आयोजित बैठक में डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

खगड़िया में भी कोरोना संक्रमण दे दी दस्तक

admin

स्वच्छग्रही की जिला संघ द्वारा आगामी 15 मार्च को आयोजित की जाने वाली जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

admin

सिवान में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत आयोजित जागरूकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया

ETV NEWS 24

Leave a Comment