ETV News 24
Other

केंद्र की मंशा को हम कभी सफल नहीं होने देगें – तेजप्रताप

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

एनआरसी व सीएए के खिलाफ आज पूरे देश में आंदोलन जारी है और आरएसएस,बजरंग दल की मंशा को हम कभी सफल नहीं होने देगें। उक्‍त बातें सूबे के पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्‍ठ नेता तेजप्रताप यादव ने बुधवार की देर शाम स्‍थानीय रेलवे गुमटी रोड,मलिकाना में पिछले 17 दिनों से एनआरसी व सीसीए के खिलाफ जारी धरना को सबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने आरोप लगाया कि आरएसएस,बजरंग दल समेत कुछ संगठनों की मंशा मुस्लिमों को देश से भगाने व भारत को हिंदू राष्‍ट्र बनाने की है। लेकिन हम इसे कभी भी सफल नहीं होने देगें। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी मंशा को लागू करने के लिए पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को साजिश कर जेल में डाल दिया और फिर एनआरसी व सीसीए ला रही है। अगर आज लालू प्रसाद जेल से बाहर होतें तो ऐसी नौबत नहीं आती। जब वे जेल से बाहर आएंगे तब फिर देश में भूचाल आ जाएगा। उन्‍होंने सूबे के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया और कहा कि अब वे कभी हमारे साथ आने का प्रयास भी करेगें तो हम उन्‍हें अपने साथ नहीं आने देगें। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को नीतीश कुमारी व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सुशील कुमारी की संज्ञा दी और सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने व आंदोलनकारियों की आवाज को दबाने के लिए उन्‍हें जेल में डालने का आरोप लगाया। मौके पर स्‍थानीय विधायक रेखा देवी, छात्र राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष आकाश यादव, पटना विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्‍यक्ष निशांत यादव, सुनील सम्राट, मो0 नफीस आलम, मो0 आलम, मो0 तालीब, सल्‍लू बाबा, अनजार बाबू, रमीज राजा, शमा प्रवीण,हसरत कौशर समेत अन्‍य लोग मौजूद थे।

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच गाजीपुर डीएम के आदेश को किया रद्द, मस्जिदों से अजान को मिली अनुमति

admin

हैवान बनी चौकी पुलिस एक चौदह वर्षीय नबालिक लड़के को रोक कर किया लहुलुहान शासन व प्रशासन हुआ बेखबर

admin

डीसीएलआर ने क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment