ETV News 24
Other

10 वर्षो में भी नहीं बन पाई सड़क,सिर्फ वोट मांगने आते है जनप्रतिनिधि

सासाराम

करगहर प्रखंड क्षेत्र के करगहर रीवा पथ दस वर्षों में भी नहीं बना लेकिन ग्रामीणो के कथनानुसार सोलह वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन निर्माण के कुछ ही दिनों बाद कार्य को रोक दिया गया। सड़क में मिट्टी भराई व ग्रेड वन भी बिछाया गया। फिर किन कारणों से संवेदक ने कार्य अधूरा छोड़ दिया?वीआईपी पार्टी के युवा नेता ई0 विवेक सिंह कुशवाहा ने बताया कि करगहर से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर जी टी रोड है जो कैमूर जिला के कुदरा में जी टी रोड से जोड़ती है। करगहर स्थित पान्डेय टोला के समीप नहर पर पुल निर्माण में सिंचाई विभाग ने पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया । जिससे उक्त पथ में सड़क निर्माण के लिए मटेरियल ले जाने का कार्य ठप्प पड़ गया। कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने सिंचाई विभाग के वरीय पदाधिकारी से पुल निर्माण के लिए अनुमति लेने की जहमत नहीं ली।और सड़क निर्माण का कार्य बंद हो गया। उन्होने कहा कि ना इस पथ पर सांसद ना ही विधायक का ना प्रशासन का ध्यान है। आज इस सड़क पर कोई शुद्धी लेने वाला नहीं है। बभन बरेहटा, निमडीहरा, हृदया सरैया,सीडी , गोगहरा गर्भे,भावाडीह,खरहना रीवां,माती आदि गांवों के ग्रामीण राजू कुमार,मनोज कुमार , संतोष पटेल, अभय कुमार राय, वीरेन्द्र कुमार राय, श्रीभगवान सिंह, अयोध्या पासवान, सुरेन्द्र पासवान,जीतेन्द्र नट,बिजय साह,राधेश्याम सिंह आदि ने बताया कि रीवा पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने पर ग्रामीणों में खुशहाली थी|
परन्तु अब उनके चेहरे मायूस हैं। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पूर्णतः कृषि पर आधारित है। जहाँ किसानों को खाद बीज एवं उत्पादित धान,गेहूँ,चावल,दलहन, तेलहन को बाजार मे ले जाना है।

Related posts

बाइक साइड करने के विवाद में नामजद हथियार बंद अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

admin

बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मशरक में मिला ऑटो

admin

दो बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

admin

Leave a Comment