ETV News 24
Other

बाइक साइड करने के विवाद में नामजद हथियार बंद अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

आरा/बिहार:-बिहार के भोजपुर जिले में जहां अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए है कि छोटी छोटी बातों पर भी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं झीझक रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर-10 में देखने को मिला, जहां रोड़ पर बाइक साइड करने के विवाद में नामजद हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दुसरा बुरी तरह जख्मी है. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल जख्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के डॉ ने पटना रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कल देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी महेन्द्र यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुनील यादव की गांव के नामजद लोगों से सड़क पर बाइक को साइड लेने के लिए विवाद हुआ था. मामला इतना तूल पकड़ा की नामजद लोगों ने सुनील यादव के घर पर चढ़कर फायरिंग सुरू कर दी. फायरिंग की घटना से डरे सहमें सुनील यादव और उसके परिवार के लोग थाने में शिकायत के लिए पहुंचे थे. तभी घर लौटने के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने फिर से फायरिंग करते हुए सुनील यादव और उनके भाई को गोली मार जख्मी कर दिया. वारदात के बाद परिजनों ने आनन फानन में दोनों जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी बीच रास्ते में ही सुनील यादव की मौत हो गई. जबकि उसका दुसरा जख्मी भाई की हालत भी फिलहाल गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद शाहपुर थाना पुरे मामले की जाँच में जुटी हुई है. बहरहाल इस घटना में भोजपुर पुलिस का कोई भी अधिकारी फिलहाल कैमरे पर बोलने से साफ़ मना कर रहे है।

Related posts

अधेड़ ने की खुदकुशी

admin

संबिधान दिवस के अवसर पर अंचलाधिकारी ने दिलाई शपथ

ETV NEWS 24

सरकारी फरमान ध्वस्त, राशनों की कालाबाजारी से लोग पस्त

admin

Leave a Comment