नहीं तो होगा पूरे मुजफ्फरपुर का चक्का जाम इसके लिए होंगे पुलिस प्रशासन ——————
पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में रेप की घटना से मुजफ्फरपुर समेत पुरे बिहार शर्मसार है इस घटना के संबंध में छात्र परिषद बिहार के अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि उक्त छात्रा के साथ जिस तरह की घटना हुई है उससे सीधा प्रतीत होता है कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों व बलात्कारियों का कितना बोलबाला है सरकार महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा में विफल साबित हो चुकी है ऐसे में महिलाओं के बीच विशेषकर छात्राएं, शिक्षा ग्रहण करने वाले युवतियों के बीच भय का माहौल कायम होते जा रहा है और प्रशासन अपराधियों व बलात्कारियों के सामने बौना हो चुका है
जिस तरह से छात्रा के साथ गंदी हरकत किया गया उससे आए दिन छात्राएं भयभीत होती जा रही है,
और धमकी देने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है,छात्र परिषद बिहार के अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि यदि 4 दिनों के भीतर उक्त घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती है तो पूरे मुजफ्फरपुर के युवा छात्र एकजुट होकर मुजफ्फरपुर का चक्का जाम करेगी और इसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होंगे।
छात्र नेता संकेत मिश्रा ने कहा कि विशेषकर अहियापुर थाना में इस तरह की घटनाएं आए दिन घटित होती रहती है और पुलिस खाली हाथ घूमती रहती है इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है उक्त छात्रा के साथ ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा नहीं देती है तो 4 दिनों के बाद शहर का चक्का जाम किया जाएगा तथा उग्र आंदोलन होगा।