ETV News 24
Other

बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मशरक में मिला ऑटो

मशरक प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत तीन बेरोजगारों को ऑटो दिया गया। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने लाभुकों को चाबी सौंपी। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन , बहरौली मुखिया अजीत सिंह,गंगौली मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव मांझी भी मौजूद रहे। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में तीस से अधिक बेरोजगारों के बीच मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन दिया जाना है जिसमें आज बहरौली पंचायत के विजय कुमार पासवान पिता- विश्वनाथ पासवान गांव- शेखपुरा और गंगौली पंचायत के सरोज मांझी पिता- स्व शिवधर माझी‌ व मुन्ना मांझी पिता- छोटे लाल माझी को आटो दिया गया। इस योजना अंतर्गत बेरोजगार युवकों को वाहन की खरीद पर एक लाख की अनुदान की राशि दी जा रही है। बीडीओ ने कहां कि प्रखंड के गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है। अब प्रत्येक पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन चलेंगे। गांवों से‌ मशरक बाजार में आना-जाना आसान हो जाएगा। लोगों की यातायात सुविधा में वृद्धि होगी तथा गरीब बेरोजगारों को रोजगार मिलेग।वही मुखिया अजीत सिंह ने बेरोजगार युवकों को ऑटो की चाबी देकर ईमानदारी से रोजगार करने की नसीहत दी। बेरोजगार युवकों ने चाबी लेते हुए खुशी व्यक्त किया।

Related posts

अवैध जांच घरों व क्लीनिकों के विरुद्ध चलेगा अभीयान भेजा नोटिस

admin

बक्सर में प्रिंसिपल को हुआ छात्रा से प्यार, ट्यूशन पढ़ने आई तो लेकर भाग गएल

admin

राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गन्ना के पाँच नये प्रभेदों के विकसित होने पर प्रखंड में खुशी की लहर, माले सचिव अमित कुमार ने कुलपति समेत निदेशक,वैज्ञानिकों को दी बधाई

admin

Leave a Comment