ETV News 24
Other

दो बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एसडीओ आवास के सामने हुई दुर्घटना

भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एसडीओ आवास के सामने बुधवार की दोपहर को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की हुई भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर ही सर में गंभीर चोट आने के कारण हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी 45 वर्षीय सुबोध मंडल के रूप में की गई. जबकि घायलों में रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी निरंजन मंडल के पुत्र रौशन कुमार एवं अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक नायाटोला निवासी त्रिवेणी मंडल के पुत्र ताराकांत कुमार शामिल हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया एवं दुर्घटना में एक कि मौत एवं दो लोगों के घायल होने की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुचीं. जहां पुलिस ने दुर्घटना में मरे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार चिकित्सक द्वारा किया गया. लेकिन दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडल अस्पताल से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दुर्घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक एवं घायलों के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. मृतक के शव को देख परिजन दहर मार कर रो रहे थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुबोध मंडल मकरसंक्रांति को अवसर पर अपनी पुत्री के घर लालगंज प्रसाद लेकर जा रहा था. 20 मिनट पहले ही वह घर से निकला था. फोन से जैसे ही सूचना मिली तो हम लोग दौड़ कर आए. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक को दो लड़की व एक लड़का है. दोनो लड़की की शादी हो गई है. मृतक अपनी बड़ी बेटी शुशमा के घर लालगंज जा रहे थे. वहीं पुत्र बादल कुमार अभी पढ़ाई कर रहा है. सुबोध की मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है एवं गांव में मातम का माहौल छा गया है।

Related posts

महेंद्र कॉम्प्लेक्स मे आल इंडिया युथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

admin

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पति घायल

admin

आखिर कब तक जलेगी बेटियाँ, इसके लिये दोषी कौन,

admin

Leave a Comment