ETV News 24
Other

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला मामले में फरार मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला मामले के मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चांद मियां के अलावा उसका भाई मो.रोज और सतीश महतो शामिल हैं। सभी बक्सोती गांव के निवासी बताए गये हैं।

रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि तीनों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक हफ्ते पहले, मुश्ताक, वाहिद अंसारी और बक्सोती बाज़ार के आफ़ताब को गिरफ्तार किया गया था। जबकि मुख्य आरोपी चांद मियां फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआइटी ) गठन किया था। जिसमें एएसपी अभियान कुमार आलोक, रजौली एसडीपीओ रजौली संजय कुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद उतरवा व डीआझ्यू टीम को शामिल किया गया था।

एसआइटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया था। जिसमें पूछताछ के बाद पांच लोगों को छोड दिया गया। वहीं अन्य तीनों की संलिप्तता सामने आने पर जेल भेज दिया गया था।

बता दें बीते पांच जनवरी की रात वकसोती के पास सकरी नदी पर पुल निर्माण करा रही आरएएस कंपनी के बेस कैप पर हमला किया गया था। जिसमें बदमाशों ने जेसीबी, पिकअप बोलेरो को फुक डाला था।

वहीं 17 मजदूरों के कपड़े उतरवा कर उसके साथ मारपीट की गई थी। हमलावरों ने 17 मोबाइल व 80 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी डेल्हा पहाड़ी की ओर फरार हो गए थे। जाते – जाते दो राउंड हवाई फायरिंग भी बदमाशों द्वारा की गई थी।

Related posts

लाकडाउन से मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि देकर मनाया मजदूर दिवस

admin

गरीबों को मोटरसाईकिल पर लादकर सब्जी पहुंचा रहे युवा नेता इंजीनियर विवेक सिह कुशवाहा

admin

लेखनी नाटक का हुआ मंचन

ETV NEWS 24

Leave a Comment