ETV News 24
Other

लेखनी नाटक का हुआ मंचन

लेखनी नाटक का हुआ मंचन

करगहर /रोहतास/बिहार
आदर्श नवयुवक संघ चौहान बरेहटा के तत्वावधान मे मंगलवार को एक समाजिक नाटक का मंचन किया गया! जिसके उदघाटन कर्ता अररूआ पंचायत के मुखिया राजू सिंह ने किया! उन्होंने संबोधन मे कहा कि समाज मे एक जगह बैठ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने से समाजिक समरसता का बिकास होता है! उन्होंने चौहान बरेहटा के ही रचित नाटक दोस्ती की कसम उर्फ भाई का प्यार किताब का लोकार्पण किया! जिसके लेखक श्याम बिहारी साह की रचना है!कमिटी के महासचिव दीपक कुमार राय ने पुस्तक का प्रकाशन कराने का जिम्मा अपने उपर लिया! मंच पर उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत एक अंग वस्त्र एवं पुष्प की माला से सम्मानित किया गया! मौके पर राकेश कुमार सिंह(चुन्ना काका )अयोध्या साह, गणेश गोसाई ,अनिरुद्ध गुप्ता, चंदन सिंह, राकेश बबुआन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे! मंच की अध्यक्षता कन्हैया राय एवं संचालन अजय कुमार सोनी ने किया!

Related posts

लॉकडाउन में बालू खनन को नहीं मिली मंजूरी, फिलहाल स्टोर किया हुआ बालू ही बिकेगा

admin

बेमौसम बरसात से बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के किसानों की टूटी कमर

admin

मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी विभाग का छापा

ETV NEWS 24

Leave a Comment