ETV News 24
Other

गरीबों को मोटरसाईकिल पर लादकर सब्जी पहुंचा रहे युवा नेता इंजीनियर विवेक सिह कुशवाहा

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीब,मजदूर एवं असहायों की खाने की समस्या बढती जा रही है।उनकी परेशानियों को देखते हुए विकाशील इंसान पार्टी के युवा नेता इंजीनियर विवेक सिंह कुशवाहा ने सोशल डिस्टेंस को पालन करते हुए लगातार दो माह से राशन सामग्री के वितरण तो करते आ रहे है लेकिन उनकी गंभीर समस्या सब्जी को देखकर इस लॉकडाउन में उन्होंने अपने मोटरसाइकिल पर राशन के साथ बोरे में सब्जी लेकर अपने स्तर से जररूतमंदों को चिहिंत कर पहुँचा रहे है।ऐन मौके पर एक गुमनाम युवा चेहरे द्वारा लगातार राशन और सब्जी पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।और जरूरतमंद इन्हें देवदूत की संज्ञा देते नजर आ रहे हैं। साथ ही गरीब असहाय मजदूर कह रहे है कि इस लॉकडाउन में युवा नेता ने गरीबों ,असहायों और मजदूरों के लिए सहारा बने है। लगातार क्षेत्र में जाकर इन असहाय गरीबों के उम्मीद के थाली के साथ हाथ लगातार बढा रहे है।युवा नेता के इस नेक कामों को देखकर ,गरीब असहाय मजदूरों ने इनको आगे बढ़ने के लिए भगवान से दुआ मांगी।युवा नेता इंजीनियर विवेक सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी व समस्या गरीब, असहाय ,मजदूरों, की है।जो भोजन की भुखमरी से मर तड़प रहे है।,इसको देखते हुए मैं कदम उठाया कि कोई गरीब असहाय आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर व्यक्ति भूख से तड़प न सके।साथ लोगों को जागरूक करते हुए अपील की आप लोग घर से बाहर ना निकले हर एक घंटे के अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहे हैं।हरदम मास्क का प्रयोग करें।

Related posts

आउटसोर्सिंग के जरिए ही काम करेंगे नगर निकाय के कर्मी

admin

इको पार्क दिनारा में नये साल की खुशी का इजहार करते दिनारावासी

admin

जिला नियंत्रण कक्ष का किया गया निरीक्षण

admin

Leave a Comment