ETV News 24
Other

मानव श्रृंखला अटूट बनेगी अटूट, कमियों को कर ले दूर : डीएम

मानव श्रृंखला के लिए व्यापक प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाए

मानव श्रृंखला को लेकर डीएम ने नवगछिया में पदाधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारी की समीक्षा

भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में के सभागार में डीएम भागलपुर प्रणव कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर नवगछिया अनुमंडल के सभी सेक्टर एवं जोनल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, डीसीएलआर परमानंद साह सहित सभी सातों प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान उन्होंने 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान तैयारी में जहां भी कमी पाई गई उन कमियों को दूर करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि नवगछिया में 93 किलोमीटर अटूट मानव श्रृंखला का निर्माण होना है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. प्रशासनिक स्तर से हर गांव में जल जीवन हरियाली के महत्व को बताकर मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जल जीवन हरियाली को लेकर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है. यह कार्यक्रम सफल हो इसमें आमजनों के सहयोग की अपेक्षा है. मानव श्रृंखला को लेकर हर तीन चार किलोमीटर पर कंट्रोल रूम की स्थापना होगी. इसके अलावे मेडिकल, पेयजल, शौचालय की भी व्यवस्था होगी. प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को इस बिंदु पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. अनुमंडल में जितने भी निर्जन स्थान है उसे चिन्हित कर लिया गया है. उन स्थानों पर लोगों को लाने एवं मानव श्रृंखला के बाद गन्तव्य स्थान तक पहुचने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावे यह मानव श्रृंखला क्यो लगाई जा रही है. इसे समझे इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया में कटिहार, खगड़िया, एवं मधेपुरा जिले की सीमा है. उक्त सीमा पर संबंधित बीडीओ से कोडिनेशन करने का निर्देश दिया गया है ताकि मानव श्रृंखला अटूट रहे.

गाड़ियों के ठहराव के लिए हर पांच किलोमीटर पर पार्किंग स्पोर्ट करें चिंहित

मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दिन सुबह चार बजे से ही वाहनों के परिचालन को रोक दिया जाएगा. इसको लेकर वाहनों के परिचालन रोम दिए जाने के बाद अस्त व्यस्त की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर भी डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर पांच किलोमीटर पर वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग स्पोर्ट को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने वाहनों को पार्किंग स्पोर्ट पर ठहराव कराने के लिए थानाध्यक्ष से कोडिनेशन स्थापित कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Related posts

सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से शान्ति समिति की बैठक आयोजित

admin

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस केे संक्रमण सेे उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर की गहन समीक्षा

admin

सासाराम शहरी के अलावा जिले के तीन प्रखंडों में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष-2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया

admin

Leave a Comment