ETV News 24
Other

सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से शान्ति समिति की बैठक आयोजित

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष समेत अनुमंडल के सभी गणमान्य , राजनीतिक, समाजसेवी मौजूद थे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों व अन्य लोगों से कहा कि पूजा समिति को हर हाल में अपना निबंधन कराना आवश्यक है साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र में मानक के अनुरूप ही इसका प्रयोग करना आवश्यक है ।
उन्होंने निर्देश दिया है कि माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में पर्यावरण के ध्यान में रखते हुए मूर्ति का विसर्जन किसी भी हाल में नदी में नहीं कराना है।नगर के निकटतम इलाके मे सरकारी या गैर सरकारी तालाब को चिन्हित कर व्यवस्थित करने कि बात कही ।
श्री सोनू कुमार राय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी ने कहा कि किसी भी हाल में डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहना आवश्यक हैं। इसका उल्लंघन करने वालों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई निश्चित की जाएगी साथ ही मूर्ति विसर्जन 31 जनवरी को हर हाल में कर देना है इसके लिए सक्षम पदाधिकारी इसकी निगरानी रखेंगे।
इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र नाथ शर्मा,चंद्रकेत सिंह चंदेल ,पूर्व उप प्रमुख हस्बुर रहमान, मो0 शाहिद, मो0 मकबूल आलम पूर्व वार्ड पार्षद, जदयू नेता पालटन सिंह ,आर्यभट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ एम के मंगल ,समाज सेवी अनिल कुमार मिट्ठू, पन्नालाल सिंह वार्ड पार्षद ,मो0 अफराज साहिल कांग्रेस नेता, राजद नेता मो0 मसूद रजा, सुरेश पटेल, जय विकास शिक्षक, आदित्य कलाकार ,मो0 वकील, मो0 जाकिर हुसैन, लाला कुमार, शिव पेंटर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

नोवेल कोरोना वायरस से स्वयं भी सजग रहें व ग्रामीणों को भी जागरूक करें—- श्रीराम सिंह

admin

मतदान कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन

ETV NEWS 24

करवर में रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment