ETV News 24
Other

फसल क्षति को लेकर डीएम से मिला भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल

सासाराम

सासाराम में असामयिक वर्षा एवं ओला-वृष्टि के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रवि फसल, तेलहन-दलहन फसल एवं औद्योगिक फसलों के भारी नुकसान को देखते हुए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से मिला। इस दौरान डीएम से अनुरोध करते हुए नेताओं के शिष्टमंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं |वहीं प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय किसानों को भारी क्षति का लगातार सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसान काफी आहत हैं। यही स्थिति धान के फसल प्राप्ति के समय भी रही तथा असमय वर्षा जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को भारी क्षति हुई थी।शिष्टमंडल ने डीएम से अपनी संरचना द्वारा फसल क्षति का उचित आकलन कराकर सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की। जिससे जिले के किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके।

Related posts

समस्तीपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत के ताल दशहरा गावं में अगलगी की घटना में 10 घर पूर्णतः जलकर राख हो गयी

admin

कल बिहार में साढ़े 5 लाख महिलाएं देंगी साक्षरता परीक्षा, पास अभ्यर्थियों को NIOS देगा सर्टिफिकेट

ETV NEWS 24

करगहर में सीपीआई ने गृहमंत्री का पुतला जलाया

admin

Leave a Comment